मेरा परिवार (कुटुंब)
My family
मेरा नाम
______ है। मेरा परिवार एक संयुक्त / एकल परिवार है। मेरे परिवार में ______ सदस्य (लोग) हैं। मेरे पिता जी / पापा का नाम श्री __________________ है। वे ______________हैं।
उनकी आयु ____ वर्ष है। मेरी माता जी का नाम श्रीमती ________________ है। वे
_____________
हैं। उनकी उम्र __________ साल है। मेरे ____ भाई और ____
बहन हैं। मेरा बड़ा भाई _______ वर्ष का है। वह _______ कक्षा में पढ़ता है।
उसे क्रिकेट खेलने पसंद है।
मेरा छोटा भाई कक्षा ____
में पढ़ता
है। वह थोड़ा नटखट और शरारती
है। वह पूरे दिन /दिन भर
इधर से उधर भागता रहता है। मेरी बहन का नाम __________ है। वह बहुत शालीन एवं मेधावी है। वह कक्षा _______ में पढ़ती है। उसे चिड़ियों एवं जानवरों के साथ खेलना
पसंद है। हमारे पास एक कुत्ता एवं
दो बिल्लियाँ भी हैं। मेरे कुत्ते का नाम ______ है तथा बिल्लियों का नाम ____________ एवं ___________ है।
मेरा कुत्ता बड़ा ही प्यारा है।
मेरी बिल्लियाँ बड़ी ही चालाक हैं एवं वे दिन भर हमारे आगे-पीछे घूमती रहती हैं। मेरे दादा-दादी दूसरे शहर में रहते
हैं। हम सप्ताहांत (वीक-एंड) में
उनसे प्राय: / अकसर (अक्सर) मिलने जाते/ जाया करते हैं। मेरे चाचा और चाची भी वहीं दादा-दादी
के साथ रहते हैं। ... हम एक-दूसरे का ध्यान
/ खयाल रखते हैं।
… ...मेरा परिवार एक सुखी परिवार है। मुझे अपना परिवार बहुत प्रिय/प्यारा है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें